Contact us

बीकेडीटीवी.इन (BKDTV.in)
(भृगु क्षेत्र दर्शन - टीवी)


श्रीमान मुशीर ज़ैदी जी - 
(प्रधान सम्पादक, वरिष्ठ पत्रकार)

Address:  Ballia

Mob No: 8934825574 (व्हाट्सअप भी यही है)
Website: www.bkdtv.in

Post a Comment

1 Comments

  1. यूपी के बलिया जनपद में नगरा थाना क्षेत्र के करसी गांव में एक वीडियो वायरल हुआ वीडियो में दो युवक बिजली के पोल को उखाड़ते हुए नजर आ रहे है| जब वीडियो गाँव के ग्राम प्रधान तक पहुंची तो उनके होस उड़ गए और वीडियो मीडिया तक पहुंची इस वीडियो के बारे में जब ग्राम प्रधान त्रिलोकी नाथ वर्मा से पूछा गया तो जवाब चौकाने वाला था जी हा इस वीडियो के बारे में ग्राम प्रधान ने बताया यह विद्युत पोल लगाने का कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत है जो गांव में विद्युतीयकरण का कार्य चल रहा है| जिसमें सड़क के किनारे विद्युत पोल गाड़ कर गांव में विद्युत सप्लाई किए जाने की प्रक्रिया पर गांव के ही दो युवकों ने विद्युत पोल को उखाड़ कर फेक दिए जिससे ग्राम प्रधान ने नगरा थाना में दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी |
    वीओ- ग्राम प्रधान की मानें तो गांव के ही दो युवक द्वारा विद्युत पोल को उखाड़ते हुए वीडियो बनाया गया जिसका वीडियो वायरल हो गया है| इस पर ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के ही 2 युवकों द्वारा विद्युत पोल को उखाड़ कर फेंक दिया गया और सरकारी विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे दोनों युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी लेकिन नगरा थाना प्रभारी ने अभी तक आरोपियों को पकड़ने के बजाय ग्राम प्रधान को ही थाने से जाने की नसीहत दे डाली जिसे नाराज ग्राम प्रधान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच के लिए गुहार लगाई है और कार्यवाही का आश्वासन देकर जाने को कहा गया|

    ReplyDelete