About us

बीकेडीटीवी के प्रधान सम्पादक श्री जैदी जी एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं. अपने पोर्टल के माध्यम से बलिया के  गरीब/ असहाय/ निराश/ समाज से वंचित लोगों के जीवन में उजाला लाने का कार्य श्री जैदी जी कर रहे हैं। 

जिसकी बात कही न सुनी जा रही है, उनकी बात सुन कर प्रशासन को अवगत करा कर उनको न्याय दिलाने का कार्य यह वेबसाइट कर रही है। सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को समाज के सामने लाकर उनका ध्यान आकृष्ट कर रहा है यह पोर्टल। स्थानीय खबरों से लोगों को रूबरू करायेगा, भ्रष्टाचार/ घोटालों का पर्दाफाश करेगा।

Post a Comment

0 Comments