बलिया।ठेकेदारों एक जुट बैठक कर निर्णय लिया कि अवर अभियन्ता यदि मुकदमा वापस नहीं लेते है तो अवर अभियन्ताओं पर महिला उत्पीड़न के लगे आरोप का खण्डन करने के बजाय जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर हो रहे वीडियो वायरल के सम्बन्ध में अवगत कराने का काम करेगें । वही दिनेश सिंह ने कहा अधिक दिनो से डेरा जमाये अवर अभियन्ता व विजय प्रताप, शैलेन्द्र कुमार द्वारा अपने जाति का फायदा उठाते हुए कुछ अन्य ठेकेदारों पर मुकदमा काम कराये है। जिसको न किसी ने देखा है न हीं सी०सी०कमरे में कभी आया है। अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने कहा की यह मामला बेबुनियाद व निराधार है जिसे आन्दोलन करके उग्र रूप दिया जा रहा है ताकि ठेकेदारो पर दबाव बनाकर परेशान किया जा सके । इन लोगों के द्वारा विजय प्रताप व शैलेन्द्र कुमार के भ्रष्टाचार में स्वंय लिप्त है ।उनको संरक्षण दिया जा रहा है जो बार बार अवर अभियताओं द्वारा अन्य ठेकेदारो पर फर्जी मुकदमा लिखने की धमकी देते है। जिससे ठेकेदार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इन भ्रष्ट धिकारियो द्वारा दिपावली के त्योहार को खराब करना अब मुख्य उद्देश्य बन गया है। ठेकेदार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री से एस आई टी से जांच करा न्याय की गुहार लगायी है ।बैठक में जितेन्द्र कुवर ,महेश सिंह, खड़क बहादुर सिंह, मस्तान राय, अनिल सिंह, मनोज तिवारी, बब्लु सिंह ,चन्दन सिंह ,जे०पी०यादव आदि मौजूद रहे ।
0 Comments