बलिया ।ठेकेदार कक्ष निर्माण खण्ड लो०नि०वि० में संघ की बैठक हुई ।जिसमें चर्चा की गयी की आये दिन ठेकेदारो पर धमकी और मुकदमा लिखवाये जाने पर संघ सदस्यों ने आक्रोश प्रकट किया।. डिप्लोमा इंजीनियर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन ठेकेदारो की त्योहार दिपावली फिकी करने की नियत से किया जा रहा है, वहीं अवर अभियन्ताओं द्वारा व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के धरना देने के बावजूद भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ अवर अभियन्ता बिल बनाकर भुगतान भी कराया जा रहा है। भष्ट्राचार में लिप्त अवर अभियन्ता विजय प्रताप व शैलेन्द्र कुमार द्वारा धन उगाही और ठेकेदारो का शोषण व पीड़ित करने के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्रीउत्तरप्रदेश और जिलाधिकारी को जाँच के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । ठेकेदारो को परेशान करने की नियत से अवर अभियन्ताओ द्वारा धरना प्रदर्शन करके आन्दोलन और धमकी दी जा रही है। जिससे ठेकेदार संघ पर दबाव बनाकर धन उगाही व प्रताड़ित किया जा सके । वही महेश सिंह ने कहा कि ठेकेदार संघ भी अब चुप नहीं रहेगा। बैठक उनके आन्दोलन का जबाब आन्दोलन से दिया जायेगा। सभी ठेकेदारो ने अवर अभियन्ताओं के खिलाफ मौन रहकर विरोध प्रगट किया । बैठक में महेश सिंह, खड़क बहादुर सिंह, बब्लु सिंह, सुनील विधायक, पंकज चौधरी, रविशंकर राम, अखिलेश पाण्डेय, चन्दन सिंह, जितेन्द्र कुमार ,मायाशंकर पाण्डेय , मृतुन्जय सिंह, सुधीर सिंह, आदि मौजूद रहे ।
0 Comments