महिला अस्पताल परिसर से दो महिलाओ उच्चकओं उड़ाया मंगलसूत्र, सीएमएस नेकहा 112नम्बर डायलकरों

बलिया। जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा.सुमिता सिंन्हा ने अस्पताल में अपने बच्चे का उपचार कराने आयी दो महिलाओं का सोने का मंगलसूत्र रहस्य मयी ढंग से गायब होने की शिकायत करने पहुंची पीड़ित महिलाओं को सीएमएस ने यह कह कर भगा दिया कि जाओ 112नम्बर पुलिस को डायल करो।हम क्या करें। मिली जानकारी के अनुसार लल्क्षू टोला बेरिया निवासी पिंकी यादव 25वर्ष अपने बच्चे का उपचार कराने अस्पताल आई और चिकित्सक कक्ष के सामने लाइन में लग गयी।इसी बीच उच्चको ने उसके गये से मंगल सूत्र उड़ा दिया।इसके महिला घण्टों रोने के सीएमएस से  मिलकर शिकायत करने गयी तो वहां मनियर की रहने वाली नेहा गुप्ता भी अपने मंगलसूत्र के अस्पताल परिसर से गले उतरे की शिकायत करने पहुंची थीं। दोनों पीड़ित महिलाओ ने सीएमएस से अस्पताल परिसर में हुई घटना से अवगत कराने उनके कक्ष में गयी तो सीएमएस डा.सुमिता सिन्हा ने उन्हें चैम्बर है से बाहर निकालते हुए कहा कि जाओ 112नम्बर पुलिस को काल करो।हम कुछ नहीं कर सकते। उल्लेखनीय है कि छिनती की घटना से एक दिन पूर्व जिला महिला अस्पताल के‌ सामान्य चल रहा था।अब तो रोस्टर के द्वारा गार्डों की तैनाती की जा चुकी है फिर भी घटनाएं होना चिन्ता का विषय है।इस जिला प्रशासन को विचार करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments