बलिया।जेल पुलिस की अभिरक्षा से शुक्रवार की दोपहर शौच का बहाना बनाकर जिला अस्पताल के मुख्य गेट स्थित शौचालय से अचानक गायब कैदी को तत्परता दिखाते हुए अस्पताल के पास ही गिरफ्तार करने की जगह जगह सराहना की गयी। जानकारी के अनुसार घटना के बाद सतर्क पुलिस अधिकारियों और कोतवाली पुलिस के जगह जगह दविश के दौरान फरार कैदी परवेज निवासी सिकन्दर पुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
0 Comments