बलिया।बुधवार को रसोईयों संघ की जनपद अध्यक्ष रेनू शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी जिसका संचालन जिला मंत्री विमला भारती ने किया ।इस दौरान रसोईयों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया इसके बाद भी रसोईयों ने अनेकों समस्यायें जिसमें उनके मानदेय का समय से भुगतान न करना, बिना कारण छटनी कर देना, विद्यालय में अध्यापकों द्वारा अनावश्यक कार्य कराना जाना, भोजन बनाने व खिलाये जाने के बाद समय से छुट्टी न करना, अध्यापक व प्रधानाचार्य द्वारा प्रताड़ित करना। बैठक के दौरान संजू ठाकुर, हेवन्ती, देवन्ती, विन्दू यादव, रामावती, सुन्दरी, कंचन शर्मा, दुर्गावती, माया आदि समस्त रसोईयों ने भाग लिया ।कहां कि समस्याओं को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ के जनपद अध्यक्ष अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में जिलाधिकारी को अनेकों बार ज्ञापन सौंपा गया। इसके बावजूद भी जिला बीएसए के कानों पर जू तक नहीं रेंग रही है। इससे दुःखी होकर रसोईयों संघ की रेनू शर्मा संरक्षक तेज बहादुर, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा और अध्यक्ष अजय कुमार यादव राजेश रावत इस सत्र के लम्बित मानदेय तत्काल का भुगतान दिलाने का कार्य करें अन्यथा बाध्य होकर धरना प्रदर्शन करने पर रसोईयां मजबूर हो जायेगी जिसका पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी।
0 Comments