बलिया। जिला अस्पताल गेट स्थित सुलभ शौचालय से गुरुवार की दोपहर रहस्य मय ढंग इलाज कराने के लिये गये कैदी के फरार हो जाने के दिनभर पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी चक्कर काटते हुए सांप चला गया और लोग लाठी पिटने वाली कहावत को चरितार्थ करते देखे गए।इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जिला कारागार में निरुद्ध कैदी परवेज जिसके पैर लोहे सरिया लगायी गयी थी में दर्द मवाद निकल रहा था जिसे जेल पुलिस की देख रेख में गुरुवार की दोपहर जिला अस्पताल लाया गया। कैदी ने जेल पुलिस कर्मियों से शौच जाने के लिए कहा पुलिस ने उसे शौच के लिए खुला छोड़ दिया। अस्पताल के नवीन भवन से अस्पताल के मुख्य द्वार स्थित सुलभ शौचालय तक लगडता हुआ पहुंचने की घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बताया गया। कैदी के शौच में काफी समय लगने पर प्रतिक्षा कर रहे जेल के सिपाहियों ने शौच का दरवाज़ा खटखटाया तो कोई उत्तर न मिलने पर उन्हे शक हुआ। शौचालय का दरवाजा खोला तो कैदी के न मिलने पर पुलिस वालों ने इसकी सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस आनन्द, क्षेत्राधिकारी कृष्ण वैभव,शहर कोतवाल राजीव सिंह सदल बल अस्पताल पहुंचकर बारिकी से घटना स्थल का जायजा लेने के साथ मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को फटकार लगायी।इस संबंध में लोगों का कहना है कि कैदी के भगाने के मामले पुलिस की भूमिका संदेहास्पद लग रही है।इस सम्बन्ध पुलिस और अस्पताल वाले कुछ भी बताने से बचते रहे।
0 Comments