बजरंग बली और जयजयश्रीराम के जयघोष और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला महावीरी झंडा -चप्पे चप्पे पर रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रसडा़ (बलिया)।  नगर के ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से निकल गया। इससे पूरा नगर जयजयश्रीराम के उद्घघोष सें गूंज उठा। इसको लेकर प्रशासनिक अमला भी पूरी तरह से सतर्क रहा। अखाड़ों के साथ काफी संख्या में पीएसी व पुलिस जवान भारी संख्या में भी चल रहे थे। सभी कमेटियों ने अखाड़ों के खिलाड़ियों ने कला का अदभुत नजारा दिखाया। देर रात को लगभग सभी अखाड़े मुसंफिर मस्जिद के पास से गुजरते रहे। इस बार डी़जे मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ के डी़जे में कंम्पटीशन करते देखे गए । जुलूस में अपना अपना करतब दिखाते अखाड़ेदार भी नजर आ रहे थे। महावीरी झंडा़ जुलूस शाम को जब मुसंफि मस्जिद पहुंचा तो रसड़ा उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज व क्षेत्राधिकारी मो. फहीम कुरैशी पहुंचे। जुलूस के दौरान मुसंफिर मस्जिद के पास अधिकारीगढ़ तैनात रहे। रास्ते में रसडा़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल की ओर से मिठाई व जलपान का व्यवस्था करायी गयी । इस अवसर पर रसड़ा कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रभूषण पाड़ेय, एस आई अमरजीत यादव, एस आई संदिप कुमार, एस आई आसिफ जैदी, कैसर अहमद, मान्शा सिंह, अजीत सिंह  और पीएसी के जवान मौजूद रहे। रसड़ा से आरिफ की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments