बलिया। जनपद में अबतक डेंगू के 36 संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लोगों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि जनप्रतिनिधि गण के प्रयास से आधुनिक उपकरणों को संचालित करने वाले तकनीकी कर्मियों और परामर्श देने वाले चिकित्सकों के अभाव को दूर करने के नाम पर अस्पताल प्रशासन आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। दो वर्षों पूर्व जिला अस्पताल के ब्लडबैंक के बगल में ब्लड सैपरेटर यूनिट का भवन भी बनकर विगत बनकर तैयार है। परन्तु आज तक जनपद वासियों को प्लेटलेट्स की सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा । आज भी मरीजों और उनके परिजनों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता को पूरा करने के लखनऊ, वाराणसी सहित अन्य जनपदों के लिए मजबूरन प्रस्थान करना पड़ा रहा है।इस सम्बन्ध में सीएमएस डा.एसके यादव ने बताया कि ब्लड सैपरेटर यूनिट के यहां आरंभ करने से सम्बंधित कुछ जरुरी पार्ट उपलब्ध कराने के लिए शासन को बार बार पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है।जैसे ही शेष आधुनिकतम उपकरण हमें उपलब्ध होगे, वैसे यहां प्लेटलेट्स के मरीजों को ब्लड से प्लेटलेट्स उपलब्ध कराना आरंभ किया जायेगा।भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से इनटिग्रेटेड पब्लिक पैथोलॉजीकल जांच का जिले को तोहफा दिया गया था। जिसपर लगभग होने वाले अनुमति खर्च 75लाख का बताया भी गया है । यहां आधुनिक सेपरेटर लैब को स्थापित करने की जानकारी के सम्बन्ध में सीएमएस डॉ.यादव ने बताया कि ब्लड सेपरेटर यूनिट के लिए लिमिनर जीटीआई,इन््कूंबएटर, प्लाज्मा एक्सप्रेसर, प्लाज्मा थाईंग बाथ,डाइरेक्टिक टियूब सेलरल, ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर , प्लेटलेट्स एजिटेटर एण्ड इनकूबेटर,कैरियोबाथ,वेसाटीले सेनटिरिफूज और फारप्रोसिजर लेक्सेन्सर,टीएससीडी नामक उपकरण दिसम्बर 22 को जिला अस्पताल पहुंच गया । परन्तु शेष 15जरुरी पार्ट्स के अभाव और प्रशिक्षित टेक्निशियन के अभाव में ब्लड सेंपटर यूनिट अभी क्रिया शील नहीं हो सका है।इस सम्बन्ध शासन से लगातार प्रक्रिया जारी। उल्लेखनीय हैं कि सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने ब्लड सेपरेटर यूनिट को क्रियाशील कराने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल जनहित में संचालित करने के लिए कहा है।वर्तमान में चिकित्सकों और तकनीकी सह सहायकों की कमी को स्वीकार करते हुए कहा कि मैंन पावर की कमी को पूरा करने के लिए भी बार बार शासन को पत्र लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आशा शासन इस अभाव को गंभीरता से लेते हुए मैनपावर कमी को समाप्त करने के लिए अवश्य विचार करेगी।
0 Comments