भामाशाह भवन के लिए सांसद ने दिया 51लाख और व्यापारियों को मिले नि:शुल्क इलाज की सुविधा

बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक रविवार की दोपहर एक बजे जापलिनगंज स्थित साहू भवन में हुई। इस दौरान बैठक में पहुंचे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को केंद्र सरकार को संबोधित 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। मांग किया कि एक देश एक कर लागू योजना किया जाए। व्यापारी सुरक्षा आयोग का गठन किया जाए, आन लाइन मार्केटिंग कंपनियों पर परंपरागत व्यपारी उद्यमियों के बराबर कानून का नियंत्रण रखा जाए, जिससे कि परंपरागत व्यापार आन लाइन कंपनियों के सामने प्रतियोगिता कर सकें। विधान  परिषद में पंजीकृत व्यापारी उद्यमियों के माध्यम से सदस्य चुने जाने का प्रावधान करना, वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू करना तथा पंजीकृत व्यापारियों को दस लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जाए आदि मांगे मुख्य रही।इस अवसर सांसद श्री मस्त ने कहा कि व्यापारी वर्ग सदैव देश के सुख दुख में बढ़ चढ़ कर सहभाग करते हैं। कहा कि व्यापारी बंधुओ के मान सम्मान पर आंच नहीं दूंगा। बलिया में प्रस्तावित भामाशाह भवन के निमार्ण में 51लाख की धनराशि देने  वादा किया।इसके लिए मैं मर मिट जाऊंगा। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार उर्फ मिठाई लाल ने नगर को स्मार्ट सिटी बनाने की बात दोहराई। इस अवसर पर विद्या शंकर गुप्ता दुर्गा प्रसाद विजय शंकर गुप्ता प्रभुनाथ गुप्ता अमरचंद गुप्ता गुड्डू गुप्ता जितेंद्र सोनी जयशंकर प्रसाद अप्पू सिंह राजू वारसी आदि व्यापारी गांव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments