बलिया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश व्यापी आन्दोलन के चौथे चरण में संगठन आन्दोलनरत है। हमारी प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सकीय भत्ता, मृतक आश्रितों के भर्ती के सहित 18 सूत्रीय मांग है। जब तक हमारी सभी माने पूरी नहीं होगी। हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उक्त बातें सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर चल रहे धरना के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आन लाइन कार्यक्रमों में लगाकर पढ़न पाठन से अलग किया जाता है। धरना के दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि हमारी प्रमुख मांगे है कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाल हो, राज्य कर्मियों की भांति उपर्जित अवकाश हो, द्वितीय शनिवार का अवकाश, प्रतिकार अवकाश दिए जाने, कैशलेस चिक्त्सिा सुविधान प्रदान करने, सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक तैनात करने, प्रोन्नति वेतनमान प्रदान करने, दस लाख रूपए का बीमा करने और 2014 के बाद नियुक्ति शिक्षकों को भी सामुहिक जीवन बीमा का लाभ दिए जाने, 2008 के पश्चात ग्रेड वेतन 4600 में हुई पदोन्नति, अध्यापक को 17140 का वेतन देने, एक अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित ऐसे शिक्षक जिन्की नियुक्ति अथवा कार्यभार ग्रहण एक अप्रैल 2005 के पश्चात है को भारत सरकार की तरह पुरानी पेंशन का लाभ देने आदि मांग शामिल है।
धरना में मुख्य रूप से राधेश्याम सिह, नीरज सिंह, विनोद यादव, विद्यासागर दूबे, वीरेन्द्र प्रताप यादव, संगीता वर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह, सुशील कुमार, तुषार कान्त राय, अजीत पांडेय, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, संतोष तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व संचालन जिलामंत्री डा. राजेश पांडेय ने किया।
0 Comments