बलिया। अलग अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार का दिन पूरे जनपद के लिए बना काला दिवस यहां अलग अलग घटनाओं में पांच लोगों मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर चीट निवासी हरेंद्र यादव की 25 वर्षीया पुत्री गुड़िया यादव को सोमवार 28 अगस्त को तड़के घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने युवती के सिर में गोली मार कर हत्या कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक एस आनन्द,अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी,सीओ सदर अशोक मिश्रा सहित चितबड़ागांव व नरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुड़िया यादव 4 वर्ष पहले बी ए कर चुकी थी और उसकी शादी भी फरवरी में तय थी। गुड़िया यादव के छोटे भाई अखिलेश यादव (22 वर्ष) ने बताया कि घटना के समय सब लोग सो रहे थे कि अचानक गुड़िया की आवाज सुनकर हम लोग आंगन में आए तब तक उसे गोली मारकर हमलावर खिड़की के रास्ते से निकल चुके थे ।उसकी मौत घर पर ही हो गई थी फिर भी हम लोग उसे लेकर सदर अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घर पर गुड़िया की मौत से उसकी मां की हालत रोते-रोते काफी खराब है घर आंगन में मातम पसरा हुआ है। दूसरी घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्कूली बस की चपेट में आने से रानी सिंह 45वर्ष पत्नी ओमप्रकाश सिंह निवासी उसरौली थाना चितबड़ागांव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पति ओम प्रकाश सिंह और उनके पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए।जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। तीसरी घट फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंह पुर में विषाक्त पदार्थ के सेवन से अचेत हो गया।जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। चौथी घटना फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत सगीरपुर निवासी 78,वर्षीय चन्द्रिका प्रसाद पुत्र स्व.राम अवतार यादव की सोमवार की दोपहर चांद नाले के पास टेंपो पलट जाने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पांचवीं घटना रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अठिलापुरा गांव में रविवार को देर शाम मकान की छत को ढलाने के लिए हो रही सेटरिंग के दौरान छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार युवक संदीप कुमार शर्मा 28 पुत्र रवींद्र शर्मा निवासी अठिलापुरा रविवार को अपने घर की छत ढलवाने के लिए सेटरिंग का कार्य करवा रहा था। जैसे ही वह छत की सेंटरिंग पर चढा कि अचानक असंतुलित होकर नीचे जमीन पर गया,जिससे उसके सर में गंभीर चोटे आई गयी आनन फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति चिंता जनक देख उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन मऊ से उसे वाराणसी ले जा रहे थे कि रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। संदीप की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया।
0 Comments