रसड़ा (बलिया) समाज, राष्ट्र निर्माण एवं देश के सुयोग्य नागरिकों के सृजन में शिक्षा एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है,और इस भूमिका के सफल संपादन में ही शिक्षा सार्थकता निहित है। सामाजिक संस्था भारत नौजवान क्रांति सभा के तत्वावधान में जरूरतमंद बच्चों में किताब ,कॉपी, पेन, पेन्सिल, टिफिन सहित अन्य शिक्षण सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर समारोह के संयोजक समाज सेवी जावेद अंसारी ने उक्त बाते कही। इसके पूर्व उन्होने क्षेत्र के ग्रामसभा चंद्रवार, कमतैला, पचवार, रसड़ा गांधी पार्क सहित अन्य स्थानों पर सभी समाज के सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों में शिक्षण सामगी वितरित कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। श्री असारी ने कि कहा कि नौजवान क्रांति सभा 10 वर्षो से रसड़ा क्षेत्र में अनेकों जनकल्याणकारी कार्यो में पूरी निष्ठा से लगी हुइ है। इस अवसर पर महासचिव सूर्यकान्त यादव, डॉ. बब्बन राम, दिनेश यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, अनुवाद राजभर, धनंजय यादव, आदित्य चौहान, संजय निषाद, नियाज अहमद, व्यापारी नेता सुरेश चंद्र, सुधीर कुमार, सुजीत यादव, पिंटू अंसारी, जैकी, आरिफ आदि ने भी काति सभा के मुख्य उद्देश्यो पर विस्तृत प्रकाश डाला। रसड़ा से लल्लन बागी की रिपोर्ट
0 Comments