बलिया। गड़वार रोड स्थित निधरिया में रोड पर शनिवार को स्पीड फोर्स शो रूम का भव्य उद्घाटन हनुमानगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ऋतिक कुमार बिट्टू द्वारा किया गया। स्पीड फोर्स का बलिया जनपद में यह पहली ब्रांच लांच हुई है। प्रोपराइटर विनोद ने बताया कि स्पीड फोर्स शो रूम के माध्यम से सभी प्रकार की टू ह्वीलर की सर्विसिंग आधुनिक तकनीक द्वारा उचित मूल्य पर किया जाता है।
मार्केटिंग हेड राजेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां बाइक सर्विस, प्रीमियम बाइक सर्विस, स्पेयर्स, आयल, बैटरी, एक्सीडेंटल सपोर्ट, ब्रेकडाउन सर्विस, नया इंश्योरेंस, इंश्योरेंस रीन्यूअल, क्लेम सेटलमेंट, रोड साइड असिस्टेंस, पीयूसी, एएमसी, ईवी चार्जिंग, ईवी सर्विसिंग आदि सेवाएं हर समय उपलब्ध है। टेक्निकल हेड अलोक पंडित ने बताया कि भारत की एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय और सबसे बड़ी मल्टी ब्रांड टू ह्वीलर सेवा 27 राज्यों और 100 से उपर शहरों में स्थापित की जा चुकी है। इस मौके पर टेक्निशियन हेड अरमान शेख सहित सैकड़ों वाहन स्वामी और गांव के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे,और इस शो रूम के उज्जवल भविष्य की कामनाएं कीं ।
0 Comments