विधायक उमाशंकर सिंह ने बसपा प्रत्याशी निषिध के लिए हाथी चुनाव निशान पर नगरवासियों से मांगा मत-शहर केविकास केलिए आधुनिक प्लान तैयार कर किया जाएगा नगर का आधुनिकीकरण -निषिध श्रीवास्तव



बलिया।नगरपालिका परिषद : नगर निकाय चुनाव में बसपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव ने गुरुवार को नगर के विभिन्न वार्डों का पूर्वांचल के लोकप्रिय विधायक एवं विकास पुरुष उमाशंकर सिंह के भ्रमण कर बसपा के चुनाव निशान हाथी के समर्थन में नगरवासियों से वोट मांगा। दाताओं से कहा कि शहर के विकास के लिए आधुनिक प्लान तैयार किया जाएगा। सभी सार्वजनिक मुहल्लो और चौराहों पर सार्वजनिक शौचालय की स्थापना की जाएगी। शहर में पार्किंग की व्यवस्था नाएगी। हर वार्ड में आरओ प्लांट लगेगा। इसके इलावा  उन्होंने बसपा की नीतियों को भी जनता के सामने रखा। कहा कि बसपा जो कहती है वह करके खाती है। विधायक श्री सिंह ने कहा कि बलिया नगर पालिका पालिका का यह सौभाग्य है का यह सौभाग्य है कि एक पढ़ा-लिखा नौजवान कुछ नया कर दिखाने के जज्बे के साथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव चिन्ह हाथी लेकर मैदान में उतरा है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रखने और चारों ओर विकास की धारा बहाने तो याद दिलाते हुए कहा कि मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि इस बार सभी प्रत्याशियों से अलग बसपा प्रत्याशी निषेध श्रीवास्तव के चुनाव निशान हाथी पर मोहर लगाकर उन्हें नगर के विकास को अपना समर्थन दें। हमें विश्वास है कि बलिया नगर की जनता इस बार चूक नहीं करेगी हाथी चुनाव निशान को ही अपना मत देगी। विधायक श्री सिंह ने कहा कि नगर पालिका रसड़ा का विकास चारों ओर दिखाई दे रहा है प्रदेश में अकेला नगर पालिका क्षेत्र है यहां के लोग तारीफ करते हैं। जाऊंगा कि आप भी बलिया नगरपालिका के लिए संयोग और कर्मठ बसपा उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव को भारी मतों से विजई बनाएं ताकि नगर का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने 
 वार्ड नंबर 3 महिला सभासद प्रत्याशी निधि श्रीवास्तव सहयोगी राहुल कुमार श्रीवास्तव रिंकू लाल को भी जीताने अपील  किया।इस अवसर पर निधि ने कहा कि हमारे वार्ड में लगातार कई वर्षों से विकास नहीं हुआ है आबकी एक बार हम पर विश्वास दिलाते है यदि चुनाव चिन्ह कार पर मोहर लगाकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया तो आपका वार्ड जन सुविधा ओ के सब के रूप में विकसित होगा।इस  दौरान संजीत ओझा, रमेश चंद श्रीवास्तव, किशन श्रीवास्तव, गोलू श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, अभिषेक ,मोहित, रिंकू व सैकड़ों लोग मौजूद रहे!

Post a Comment

0 Comments