भाजपा प्रत्याशी संतलालके समर्थनमें नगरकी सड़कों पर उतरी आधीआबादी ने नगरवासियों से मांगा मत-विकास रथ पर मंत्रीगण,सांसद,प्रत्याशी संतकुमार, प्रियंका मौर्याव पदाधिकारीगण रहे मौजूद -हजारों समर्थकदेख विरोधियों के पांवकेनीचेसेखिसकती नजर आयीजमीन, सांसदनिरहुआ भीहुए शामिल

बलिया। नगर निकाय चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के समर्थन में सड़कों पर आधी आबादी संग समर्थकों का उमड़ पडआ जनसैलाब । नारायणी सिनेमा हाल स्थित चुनाव कार्यालय से हर-हर महादेव व जय श्रीराम के उद्घोष संग हजारों लोगों का हुजूम जैसे ही नगर भ्रमण के लिए निकला पूरा शहर भगवामय हो गया। नगर भ्रमण के दौरान लोगों के साथ चल रहे विकास रथ पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा नेत्री डा.प्रियंका मौर्या व दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कासिम बाजार के पास करीब तीन बजे जुलूस में आजमगढ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी शामिल हुए। काफिले में सांसद निरहुआ के शामिल होते ही हजारों समर्थकों की भीड और भी उत्साहित हो गई। लोगों ने नारेबाजी व भृगु बाबा की जय के उद्घोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील की। कहा कि भाजपा होगी तभी तो विकास संभव होगा। इस बीच करीब छह हजार से अधिक पार्टी के उत्साहित समर्थक गले में भगवा गमछा व हाथ में भाजपा का झंडा लेकर पूरे नगर में गजब का माहौल बना दिया। इस दौरान सडक पर हजारों लोगों का हुजूम देख विरोधी पार्टियों के लोगों के पांव से जमीन खिसकने लगी।  भ्रमण के दौरान चुनाव कार्यालय नारायणी सिनेमा हाल  से जुलूस नया चौक, बालेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर, चौक से गुदरी बाजार, चमन सिंह बाग रोड चौराहा, बनकटा हनुमान मंदिर, कासिम बाजार चौराहा, पानी टंकी चौराहा, से विशुनीपुर चौराहा से टाउन हाल चौराहा से स्टेशन, चौक से सुतरी पट्टी होते हुए आर्यसमाज रोड, मालगोदाम एलआईसी रोड से नया चौक होते हुए सतीश चंद कालेज के रास्ते नारायणी सिनेमा हाल पर आकर जुलूस का समापन हुआ।  भ्रमण में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, घनश्याम दास जौहरी, आलोक कुमार आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments