ऐतिहासिक जुलूस देख विरोधीयों में मची हलचल हर वर्ग हर समाज के मतदाताओं का हमे मिल रहा है समर्थन, निर्भय होकर करें वोट--संजय उपाध्याय

बलिया। नगरपालिका बलिया से अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी संजय उपाध्याय पूर्व मंत्री नारद राय अपने हजारों समर्थकों के साथ सोमवार को शहर में जुलूस निकाला। सुबह से श्री उपाध्याय के कैम्प कार्यालय पर हज़ारों की संख्या में समर्थक जमा हुए।सबसे पहले पूर्व मंत्री नारद राय और उनके कार्यकर्ता व समर्थकों ने महर्षि भृगु मंदिर में दर्शन के पश्चात जुलूस के साथ शहर में निकले पडे। जिस रथ पर निर्दल प्रत्याशी संजय उपाध्याय के समर्थक सवार रहे उस रथ को आशीर्वाद रथ का नाम दिया गया था।और उसपर चुनाव चिन्ह रेल का इंजन का बैनर लगा था। उनके साथ कार्यकर्ताओं के इलावा ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही विभिन्न समुदाय के लोगों ने पूरे शहर में घूमकर संजय उपाध्याय चुनाव चिन्ह रेल का इंजन के पक्ष में समर्थन मत दने की अपील की है। इस दौरान पूर्व मंत्री नारद राय ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में नुक्कड़ सभा ओ के माध्यम निर्जल प्रत्याशी संजय उपाध्याय को विजई बनाने की अपील भी की। जुलूस के समापन पर निर्जल प्रत्याशी श्री उपाध्याय ने सभी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त कियाबलिया। नगरपालिका बलिया से अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी संजय उपाध्याय पूर्व मंत्री नारद राय अपने हजारों समर्थकों के  साथ सोमवार को शहर में जुलूस निकाला। सुबह से श्री उपाध्याय के कैम्प कार्यालय पर हज़ारों की संख्या में समर्थक  जमा हुए।सबसे पहले पूर्व मंत्री नारद राय और उनके कार्यकर्ता व समर्थकों ने महर्षि भृगु मंदिर में दर्शन के पश्चात जुलूस के साथ शहर में निकले पडे। जिस रथ पर निर्दल प्रत्याशी संजय उपाध्याय के समर्थक सवार रहे उस रथ को आशीर्वाद रथ का नाम दिया गया था।और उसपर चुनाव चिन्ह रेल का इंजन का बैनर लगा था। उनके साथ कार्यकर्ताओं के इलावा ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ही विभिन्न समुदाय के लोगों ने पूरे शहर में घूमकर संजय उपाध्याय चुनाव चिन्ह रेल का इंजन के पक्ष में समर्थन मत दने की अपील की है। इस दौरान पूर्व मंत्री नारद राय ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में नुक्कड़ सभा ओ के माध्यम निर्जल प्रत्याशी संजय उपाध्याय को विजई बनाने की अपील भी की। जुलूस के समापन पर निर्जल प्रत्याशी श्री उपाध्याय ने सभी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया।।

Post a Comment

0 Comments