केशरवानी समाज का सम्मान भाजपा में ही सुरक्षित है दिया लोगों बढ़ चढ़कर समर्थन-अशोक केशरी

बलिया। शहर के केशरवानी वैश्य समाज की नगर सभा के पदाधिकारियों की  बैठक में उक्त समाज के लोगों ने नगरनिकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी संतलाल उर्फ मिठाई लाल के साथ रहने का निर्णय लिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केशरवानी समाज के लोगों का भला भाजपा में सुरक्षित  है। केशरवानी सभा के अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी ने कहा कि देश-प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से ही व्यापारी समाज अपने को सुरक्षित महसूस करने लगा। पहले की सरकारों में लूट व छिनैती गुंडा टैक्स आदि की घटनाओं से व्यापारी हमेशा भयभीत रहता था। ऐसे में सभी को एकजुट होकर भाजपा के कमल निशान के पक्ष में वोट करना होगा। मंत्री दिलीप केशरी ने कहा कि व्यापारी हित में समाज   को हर मोर्चे पर भाजपा के साथ रहना होगा। भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि नगर के व्यापारी वर्ग की सुरक्षा के लिए पार्टी हर सुख-दुख में उनके साथ खडी मिलेगी। बैठक में महावीर पाठक, शिवकुमार केसरी, लवजी केसरी, विश्वनाथ केशरी, मिथिलेश केशरी, शिवजी राहुल केशरी आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments