साइकिल चुनाव चिन्ह के लिए लक्ष्मण ने मांगा अधिवक्ता गण से आशीर्वाद,सपा की जीत होगी आप प्रबुद्ध जनों की जीत-लक्ष्मण गुप्ता -सपा प्रत्याशी का कचहरी परिसर में हुआ भव्य स्वागत

बलिया । नगर पालिका परिषद बलिया में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष रहे समाजवादी पार्टी कें प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता अपना चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर अधिवक्ताओं के बीच  शुक्रवार की दोपहर सैकड़ों समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में  पहुंचे। जहां वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका समर्थन करते हुए स्वागत किया।उनके साथ साथ चलते हुए अन्य अधिवक्ताओं से मिलाते  देखा गया।कुछ देर के पूरा कचहरी परिसर सपा के समर्थन में नारे से गुंजायमान हो गया । सपा प्रत्याशी लक्ष्मण ने अधिवक्ताओ को विश्वास दिलाया कि उन्ह नागरिक सुविधाओ  विस्तार के आप अधिवक्ता बंधुओ का सहयोग चहिये ।  अधिवक्ताओं ने विश्वास दिलाया कि  इस बार वे सपा प्रत्याशी को नहीं लक्ष्मण गुप्ता  को नगरवासी चेयरमैन बनाने का मन बना चुके हैं।इस खबर ने सपा के विरोधी खेमे में हलचल पैदा कर दिया है। पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह,मंजू सिंह, परवेज रोशन व ब्रह्मेश्वर प्रधान ने कहा कि नगर वासियों को हर समय हर जगह सुलभ चेयरमैन जो आम नागरिकों  और दलित और  अल्पसंख्यक समाज की नि :स्वार्थ सेवा करने के बाद दूसरी बार चुनाव मैदान में नगर में ही नहीं पूरे विधान सभा और समाजवादी नेता में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एकमात्र सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ही है।इसके पूर्व उन्होंने सपा के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के  चुनाव में भी दिन रात अपनी सशक्त भूमिका निभाई थी। व्यापारी समाज और स्वर्णकार बिरादरी की समस्यायों पर जब भी उन्हें व्यापारियों ने याद किया लक्ष्मण गुप्ता उनके साथ खड़े मिले।उन्ही व्यापारियों ने अपने समाज के युवा मतदाताओं ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है । जिन्हें विजयी बनाने के लिए  वे सभी लग हुए है। प्रत्येक दशा में उन्हें विजयी बनाना ही उन सभी का लक्ष्य  है। सपा चेयरमैन पद के  उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता के साथ उनके  दर्जनों समर्थक साथ साथ आम लोग चल रहे हैं। जहां पहुंच रहे हैं मतदातागण अपने प्रिय नेता को माला पहनाकर उनका स्वागत करने के लिए आतुर नजर आ रहे है। उन सभी का एक मात्र लक्ष्य है कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर  घर में अनिवार्य रूप से सपा नीतियों  और कार्यक्रमों  पर अपना भरोसा जताया ।  लक्ष्मण गुप्ता   के साथ प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय,राम इकबाल सिंह, मंजू,सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, गिरिजेश गुप्ता एड.महंथ राम अवध, कमलेश गुप्ता एड.साथीरामजी गुप्ता एड.  रितेश पाण्डेय पहाड़ी, दिनेश यादव,  शिवानंद यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments