यदि अवसर मिलातो होगा नगरका हर वार्डआदर्श,होगी जल निकासी की माकूल व्यवस्था - लक्ष्मण गुप्ता -सत्ताधारी पार्टी मतदाताओं को जुमलों से फिर बहला रही है, मेडिकल कॉलेज का हुआ क्या -मंजू सिंह


बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया का चुनावी समर अब धीरे धीरे परवान चढने लगा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व अध्यक्ष नपा  लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि पिछले 6 सालों में काजीपुरा की जिस तरफ से उपेक्षा की गयी है, कहा नहीं जा सकता।यदि आपलोगों ने अवसल  दिया तो आपकी उपेक्षा अब नही हों पायेगी। कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद मेरा पहला काम वार्डो की नालियों को इस तरह बनाया जाये कि गंदा पानी निरंतर बहता रहे । उन्होंने कहा कि इसके अलावा सारी गलियों का जीर्णोद्धार कराना भी मेरी प्राथमिकता में शामिल हैं।सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि अपने दो कार्यकालों में मैने इस वार्ड में जो विकास कराया था, उसके बाद यहां के विकास को साजिश के तहत ठप्प कर दिया गया। हमारे विकास करने का पैमाना धर्म जाति को देख कर नही बल्कि सर्व समाज के विकास का होता है। साइकिल चुनाव चिन्ह लोगों से मोहर लगाने की अपील के साथ ही श्री गुप्ता ने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि शहर के सभी वाडी में शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित हो। किसी भी वार्ड में कूड़ा डंप न हो इस लिये सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करूंगा। शहर के सभी वार्डो में पर्याप्त रौशनी के लिये प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करूंगा। समाजवादी पार्टी की नेता पूर्व विधायक मंजू सिंह ने कहा समाजवादी पार्टी की कथनु और करनी में कभी भी अन्तर नहीं देखा गया, जबकि सत्ता धारी पार्टी के वादे और जुमलों से मतदान को बहलाता है। उन्होंने नगरपालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद के लिए सपा के चुनाव निशान साइकिल पर काजीपुरा सहित नगर के मतदाताओं से मोहर लगाने की अपील किया।भ्रमण के दौरान सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के साथ पूर्व विधायक मंजूसिंह,  राम इक़बाल सिंह, वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता साथी रामजी गुप्ता, परवेज रोशन , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बरमेश्वर प्रधान सल्लू भाई,मिन्टू खान, आदि सैकड़ों समर्थक उनके साथ साथ र्कमण करते देखे गए ।

Post a Comment

0 Comments