नगर में सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता का जगह-जगह हो रहा स्वागत, स्टार प्रचारक भी नहीं तोड़ सके मतदाताओं की चुप्पी,माले और जीजी पी ने किया खुलकरसमर्थन

बलिया।नगर और नगरपालिका के मतदाताओं को सहेज ने के लिए स्टार प्रचारकों के आगमन और विरोधियों की खेमा बंदी के बावजूद समाजवादी पार्टी के मतदाताओं की चुप्पी और भाकपा माले शहर कमेटी के पमफ्लेट ने जिसमें साम्प्रदायिकता फासिस्टवाद ताकतो के खिलाफ सामंत वाद एवं सूदखोरों के आंतक के विरोध में   गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, इण्डियन पीपुल फ्रंट ने अपने भरपूर समर्थन देने के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने के अपने संकल्प के साथ दिन साइकिल चुनाव चिन्ह पर मत देने के लिए समाजवादी पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के साथ घर घर चलो सबसे मिलों कार्यक्रम के तहत दिन रात नगर क्षेत्र के मतदाताओं के बीच पहुंच कर साइकिल चुनाव चिन्ह पर समर्थन मत देने की अपील करते नजर आ रहे हैं। बुधवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय ,राम इकबाल सिंह, मंजू सिंह,जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ,सपा केअनिल राय ,परवेज रोशन, ब्रह्मेश्वर प्रधान, सहित सैकड़ों समर्थकों का जगह जगह लोग कर रहे सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता का स्वागत।

Post a Comment

0 Comments