रेल के इंजन चुनाव निशान के साथ निर्दल प्रत्याशी संजय को नगरवासियों का मिल रहा समर्थन,-नगर और नगरपालिका में होगा जन सुविधाओ का वास्तविक विस्तार, शुद्ध पेयजल को नहीं तरसेंगे नागरिक -संजय उपाध्याय

बलिया । नगर पालिका परिषद बलिया में निकाय चुनाव की सरगर्मी गुरुवार को अध्यक्ष संजय उपाध्याय अपना चुनाव चिन्ह रेल का इंजन के नगर भ्रमण से आयी तेजी से चुनाव का रुख बदलता दिखाई दे रहा है। नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय   गुरु वार की दोपहर सैकड़ों समर्थकों के साथ भ्रमण में जैसे ही पहुंचे लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर साथ साथ चल रहे समर्थक नारे लगाते हुए देखे गये।कुछ देर के पूरा चौक शहीद पार्क होते हुए देर शाम तक  संजय मय हो गया था। उन्होंने अपने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि उन्हे नागरिक को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना,सभी वार्डों में आर ओ प्लांट को सुचारू रूप से संचालित करने।  नगर के मुहल्ले से दरवाजा से नियमित कुड़ा उठान और नाले नालियों की नियमित सफाई के लिए स्थायी योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी अनगिनत नागरिक समस्याए है जिन्हें समय वद्ब तरीके निस्तारित किया जायेगा।नगर के कई वार्डों का भ्रमण करने बाद निर्दल  प्रत्याशी संजय उपाध्याय को नगरवासी चेयरमैन बनाने का मन बना चुके हैं। संजय उपाध्याय के रूप में उन्होंने वर्षों तक आम नागरिकों , दलितों और  अल्पसंख्यक समाज के बीच नि :स्वार्थ सेवा के बल पर नगर वासियों ने अबकी बार निर्दल प्रत्याशी अपने रेल का इंजन चुनाव निशान लेकर दूसरी बार चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रहे है। व्यापारी समाज और स्वर्णकार बिरादरी की समस्यायों पर जब भी उन्हें व्यापारियों ने याद किया संजय भाई उनके साथ खड़े देखें गये।ऐसे व्यापारियों ने  उक्त समाज के युवाओ ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना लिया है । जिन्हें विजयी बनाने के लिए वे काफी समय से वे सभी लग हुए है।  निर्दल उम्मीदवार संजय उपाध्याय के साथ चुनावी दौरे पर उनके  दर्जनों समर्थक साथ साथ चल रहे हैं। जहां वे अपने लोकप्रिय नेता का माल्यार्पण कर स्वागत करने के लिए उतावले नजर आ रहे है। उन सभी का एक  लक्ष्य है कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर  घर में अनिवार्य रूप से सजंय उपाध्याय की नीतियों और आश्वासन पर मतदाताओं का भरोसा जीता जाये । संजय उपाध्याय  के साथ प्रमुख रूप से   बबुआ सिंह ,गुड्डू सिंह, विजय सिंह, मोहन सिंह, अशोक नेता पटेल, जमाल आलम, पिंटू जावेद,वीरा खान , जुबेर खान, जेपी यादव, श्याम नारायण यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments