नगर कोसुन्दर और आकर्षक सिटी बनाने केलिए चाहिए भाजपा के कमल निशान परआपकी मोहर-संतलाल

बलिया। नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी चुनाव चिन्ह कमल के लिए संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल का जनसंपर्क अभियान दिन-प्रतिदिन तेज होते जा रहा है। इस दौरान लोगों का भरपूर स्नेह मिलने के साथ ही जगह जगह उनका किया जा रहा स्वागत । गुरुवार को प्रत्याशी संत कुमार ने सुबह सतनीसराय, भृगु आश्रम आधे दर्जन मोहल्लो में जाकर लोगों से नगर विकास के नाम पर आशीर्वाद और समर्थन मत मांगा। शाम को नगर के वार्ड नंबर पांच में पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुबहड़ गुड्डू राय,  भाजपा नेता अनिल पांडेय, आदर्श सिंह आदि के साथ प्रत्याशी मिठाई लाल ने भ्रमण किया। इस दौरान लोगों ने साथ देने का वादा किया। इधर दो दिनों में ही अधिवक्ता, चिकित्सक, व्यापारी व अन्य वर्ग के हजारों लोग चुनाव में उनके साथ रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने  कहा कि भाजपा सरकार में ही सबका भला हो सकता है। ऐसे में आप लोग साथ दिजिए तो सभी मिल जुलकर बलिया नगर को संवारने का काम करेंगे। हम सबके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनसभा में वादा करके गए कि बलिया के लिए सरकार का खजाना पूरी तरह से खुला रहेगा और यहां विकास के लिए किसी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी।ऐसे में आप सभी भाजपा का साथ दिजिए बलिया को सबसे सुंदर बनाया जाएगा। जनसंपर्क में घनश्याम दास जौहरी, अमरीश पांडेय, अनिल सिंह, आनंद मिश्रा, श्यामजी रौनियार, अनूप गुप्ता, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments