सिविल व क्रिमिनल बार ने किया रेल के इंजन चुनाव चिन्ह के संजय उपाध्याय का समर्थन,-अधिवक्ताओ ने कचहरी परिसर में किया संजय का भव्य स्वागत,

बलिया । नगर पालिका परिषद बलिया में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय अपना चुनाव चिन्ह रेल का इंजन को लोगों के बीच बताने के लिए बुधवार की दोपहर सैकड़ों समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में जैसे ही पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत किया और सिविल एवं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्षों ने उन्हें अपना समर्थन दिया।और साथ साथ चलते हुए नारे लगाते हुए देखा गया।कुछ देर के पूरा कचहरी परिसर संजय मय हो गया था। उन्होंने अधिवक्ताओ को विश्वास दिलाया कि उन्ह नागरिक सुविधाओ ऐतिहासिक विस्तार होगा।  
 इस बार फिर निर्दल  प्रत्याशी को नगरवासी चेयरमैन बनाने का मन बना चुके हैं। विरोधीयो के अभियान से  चिन्ता से मुक्त होकर संजय उपाध्याय के रूप में वर्षों से आम नागरिकों  और दलित और  अल्पसंख्यक समाज की नि :स्वार्थ सेवा करने के बाद दूसरी बार चुनाव मैदान में नगर में ही नहीं पूरे विधान सभा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले श्री उपाध्याय ही है।इसके पूर्व उन्होंने सपा के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के  चुनाव में भी सशक्त भूमिका निभाई थी। व्यापारी समाज और स्वर्णकार बिरादरी की समस्यायों पर जब भी उन्हें व्यापारियों ने याद संजय भाई उनके साथ खड़े देखें गये।ऐसे व्यापारियों ने  उक्त समाज के युवा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है । जिन्हें विजयी बनाने के लिए वे काफी समय से वे सभी लग हुए है। प्रत्येक दशा में उन्हें विजयी बनाना भी उन सभी का लक्ष्य  है। निर्दल उम्मीदवार संजय उपाध्याय के साथ उनके  दर्जनों समर्थक साथ साथ आम लोग चल रहे हैं। जहां लोग अपने प्रिय नेता का माल्यार्पण कर स्वागत करने के लिए आतुर नजर आ रहे है। उन सभी का एक मात्र लक्ष्य है कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर  घर में अनिवार्य रूप से सजंय उपाध्याय की नीतियों और आश्वासन पर भरोसा जताया है। । संजय उपाध्याय   के साथ प्रमुख रूप से  दोनों बार के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे जी देवेंद्र नाथ मिश्रा, गुड्डू लाल, विवेक सिंह, राजकुमार चौबे, रितेश पांडेय, दिनेश लाल सिंह,  छोटू सिंह एडवोकेट गण के  साथ में  बबुआ सिंह ,गुड्डू सिंह, विजय सिंह, मोहन सिंह, अशोक नेता पटेल, जमाल आलम, पिंटू जावेद,वीरा खान , जुबेर खान, जेपी यादव, श्याम नारायण यादव आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments