बलिया। “राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा" द्वारा रविवार की शाम 5 बजे राजकीय बालिका इंटर कालेज से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा संयुक्त रूप से मशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें बलिया जनपद के क्रांतिकारी कर्मचारी, शिक्षक, एवं पेंशनर्स साथियों बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनर्स संयुक्त मंच सहित NPS के साथियों ने भी सहभाग किया। रविवार की व्यस्तता के बावजूद कर्मचारी साथियों की संख्या काफी अच्छी रही। इस मशाल जुलूस में रेलवे सहित अन्य विभागों से भी कर्मचारी गत शामिल रहे। संयुक्त मोर्चा का जुलूस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से निकल पर अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ रेलवे स्टेशन प्रांगण में पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया। मशाल जुलूस में प्रमुख रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री वेद प्रकाश पांडेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, प्रांतीय नेता अजय मिश्रा, राजेश पांडे एवं उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक संघ के अध्यक्ष अजीत प्रताप रफीउल्लाह अनिल सिंह लल्लन यादव लवजी कुमार, स्वास्थ्य विभाग के आशुतोष राय, आदि शामिल रहे।
0 Comments