कुर्सी चुनाव चिन्ह पर समर्थन मत के लिए कल्लू उर्फ माइकल कर रहे हैं वार्ड नंबर एक में जन सम्पर्क

बलिया। वार्ड नंबर एक के सभासद पद के उम्मीदवार कल्लू उर्फ माइकल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ घर घर पहुंच वार्ड के मतदाताओं के दिलों में अपनी सेवा के बल जो छाप छोड़ रहे हैं । उससे अब वार्ड के लोगों का झूकाव उनके चुनाव चिन्ह कुर्सी के प्रति बढ़ने लगा है। उन्होंने पूर्व में सभासद के कार्यकाल में वार्ड की उपेक्षा से दुखी मतदाताओं को विश्वास दिलाया है कि वह सभासद चुने जाने के बाद भी पहले की तरह हर जगह हर समय एक सेवक के रूप रहेंगे। हमेशा आप सभी के मान सम्मान की रक्षा करेंगे। बुजुर्गो के आशीर्वाद और युवाओं का यदि मुझे विश्वासमत  मिला तो अपने वार्ड को आदर्श वार्ड और सुविधा सम्पन्न वार्ड बना कर एक मिसाल स्थापित करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दर्जनो समर्थको के साथ घर घर पहुंच कर समस्त वार्ड में निरंतर सम्पर्क कर एक रूपया एक मत कुर्सी चुनाव चिन्ह पर मांग रहे हैं। उनका वार्ड के लोग बढ़-चढ़ कर स्वागत कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments