बलिया। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ (पीएमएस) के चिकित्सकों का वार्षिक अधिवेशन एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कल शहर स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस समारोह में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर सचिन वैश्य एवं महासचिव डॉ अमित सिंह की देख रेख मे हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. वैश्य ने पूरे प्रदेश में चिकित्सकों से संबंधित तमाम समस्याओं एवं उनकी लंबित मांगों पर विस्तृत चर्चा किया। संघ द्वारा समय-समय पर किए गए प्रयासों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। विशिष्ट अतिथि महासचिव डॉ. अमित सिंह ने संघ की मजबूती के लिए हर सदस्य को अपना योगदान देने की बात कही। इस समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. संतोष चौधरी (हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल बलिया) एवं सचिव डॉ सिद्धार्थ मणि दुबे (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ,पीपीसी जिला महिला अस्पताल) एवं कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को शपथ ग्रहण दिलायी गयी। नवनिर्वाचित पीएमएस के डॉ. संतोष एवं डॉ. सिद्धार्थ ने संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों का सहयोग मांगा। उन्होंने समस्त चिकित्सक बंधुओं को आश्वस्त किया कि संघ समस्त चिकित्सकों के सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा मिलेगा। डॉक्टर दुबे ने कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति उसके सदस्यों की संख्या पर निर्भर होती है इसलिए वह चिकित्सक जो अब तक संघ के सदस्य नहीं बने हो जल्द से जल्द संघ की सदस्यता हासिल कर ले। शपथग्रहण समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत कुमार, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार एवं जनपद के समस्त चिकित्सक गण मौजूद रहे।
0 Comments