भाजपा प्रत्याशी संतलाल उर्फ मिठाई लाल को क्षत्रिय मंच ने किया समर्थन -मंच के अध्यक्ष सोहन सिंह को उन्होंने राणा प्रताप की मूर्ति स्थापना का दिलाया भरोसा

बलिया ।अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  की 483 वीं जयंती  धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर शमशेर बहादुर सिंह एवं मुख्य अतिथि पिंकी सिंह रहीं। मंच के अध्यक्ष  सोहन सिंह ने वीरवर महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि आज महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र अनुकरणीय एवं प्रातः स्मरणीय है। बृजेश सिंह बघेल ने बताया कि गत वर्ष 9 मई 2022 को अनु बाबा फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के संयुक्त तत्वावधान में तत्कालीन जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को दिए गए पत्रक पर कार्यवाही हुई और महाराणा प्रताप की एक भव्य मूर्ति लगाने के लिए सरकारी प्रयास किया जा रहा है। राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि अपने पूर्वजों के इतिहास को भलीभांति जाने। सुनील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज में पहले की अपेक्षाकृत जागरूकता बढ़ी है।  सरवन सिंह ने कहा कि बलिया वीरों की धरती है लिहाजा यहां के ऐतिहासिक धरोहरों एवं इतिहास को संरक्षित करने की आवश्यकता है। राजेश सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज ने आपसी भाईचारा बढ़ रहा है, जरूरत है कि हम हर कार्यक्रम में अधिक से अधिक समय देवें। मुन्ना जी गुप्ता ने कहा कि देश के लिए बलिदान होने वालों पर किसी एक व्यक्ति समुदाय का वर्चस्व नहीं होता बल्कि वह संपूर्ण देश की धरोहर है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पिंकीसिंह ने कहा यह आज  हमें अपने व्यस्त जीवन चररिया में से तनिक बहुत समय निकालकर देश के वीरों पर चर्चा परिचर्चा में शामिल होना चाहिए। अध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह ने कहा आज बलिया में रहने वाले तमाम क्षत्रिय चाहे वह जिस भी गोत्र या वंश के हैं एकजुट होकर महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना के लिए प्रयासरत है।  बलिया में भी जल्द ही मूर्ति लग जाएगी।मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय मंच के तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप  की  जयंती मनाई जा रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर शमशेर बहादुर सिंह एवं मुख्य अतिथि पिंकी सिंह जी रहीं।  

Post a Comment

0 Comments