बलिया। नगरपालिका परिषद चेयरमैन पद के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा है कि विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाले पिछले पांच सालों में नगर में एक ईंट तक नहीं लगवा सके हैं। हमने जो काम कराए थे, उसकी शिलापट उखड़वा दिया गया । बलिया नगर की सारी गलियों में जो कुछ विकास नजर आ रहा है वह हमारे कार्यकाल की ही देन है। पिछले 5 सालों में तुमने नगर को नरक बना दिया,क्या बनवाया है, यह भी तो बताओ। सिर्फ गेटों का नाम बदल देने से विकास हो जाता है क्या। सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि मै अगर राजनीति में हूं तो सिर्फ दलितों, अल्पसंख्यकों, व्यापारियों और सर्व समाज के लोगों को विकास की धारा से जोड़ने के लिये हूं। कहा कि जनता ने यदि अवसर दिया तो मेरा पहला प्रयास सर्व समाज के लोगों को नगर पालिका से मिलने वाली सभी सुविधाओं को पहुंचाने का काम करूंगा। कहा कि पटरी व्यवसायियों को व्यापार करने में आने वाली परेशानियों को दूर करने का काम करूंगा।नागरिकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, गृह कर जलकर, आदि के लिये नगर पालिका जाने से मुक्ति दिलाऊंगा। वादा किया कि मौका मिला तो नागरिकों के द्वार नगर पालिका पहुंचेगी। जरुरी सभी कार्य ऑनलाइन करके आपके दरवाजे पर ही होने का काम होगा। वे समर्थको की रैली निकालने के बाद गुदरी बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर के सामने आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।सभा से पूर्व समाजवादी पार्टी के झंडा बैनर संग अपने समर्थको के बड़े लाव लश्कर संग लक्ष्मण गुप्ता ने रैली निकाली । जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर भ्रमण करते हुए गुदरी बाजार पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई। उन्होने रैली को सफल बनाने के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, पूर्व विधायकमंजू सिंह, पूर्व विधायक रामइक़बाल सिंह, जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव, अनिल राय, रामजी गुप्ता, बलराम जी गुप्ता व ब्रह्मेश्वर प्रधान, परवेज रोशन के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता रामजी गुप्ता और संचालन गिरिजेश गुप्ता एडवोकेट ने किया।
0 Comments