मुंडन संस्कार में डूबीं नाव 30लोगो डूबे, तीन की मौत, परिवहन मंत्री ने दिया घटना के जांच के आदेश

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत माल्देपुर घाट के समीप नाव के पलटने से 30 लोग डूब गए। जिसमें 3 महिलाओं की मृत्यु की आधिकारिक पुष्टि की गई। जबकि 5 महिलाओं में मालती देवी की स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर निवासी रिंकू देवी के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए भारी संख्या में परिजन रिश्तेदार एवं मित्र आदि मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए माल्देपुर घाट से नाव पर सवार होकर मुंडन की रस्में अदा कर रहे थे। इसी बीच 30 लोगों से सवार नाव अचानक असंतुलित होकर  पलट गई। घटना की चित्कार सुनकर आसपास गांव के लोग घाट पर पहुंचकर डूबे हुए लोगों को बचाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे-जैसे डूबे हुए लोगों का शरीर मिलता रहा उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में घंटों तक भेजा जाता रहा। अस्पताल पहुंचे हुए आधा दर्जन मरीजों में से 3 महिलाओं के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि 4 का उपचार चल रहा है। पुलिस माल्देपुर घाट पर अन्य शवो की तलाश में जुटी हुई है।
इन्सेट
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिया जांच का आदेश 
सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की जांच होगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्हें मुख्यचिकित्सा अधिकारी डा.जयन्त कुमार और सीएमएस डा.दिवाकर सिंह को भर्ती मरीजों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। 
पूर्व मंत्री ने जाना पीड़ितों दर्द
घटना की सूचना पर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला भी जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ितो का हाल जानने के पश्चात लौट गये।
अस्पताल पहुंचे डीएम,एसपी, और सीएमओ 
सोमवार को प्रातः माल्देपुर घाट पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर घटना का जायजा लेने के पश्चात जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना और हर सम्भव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Post a Comment

0 Comments