बलिया।नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 काजीपुरा में नारद राय के नेतृत्व में हजारों मोहल्ला वासियों के साथ जन संपर्क करते हुए संजय उपाध्याय ने नुक्कड़ सभा को भी सम्बोधित किया।जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं निर्दल प्रत्याशी संजय उपाध्याय ने कहा कि काजीपुरा और हरपुर मिढ्ढी की लगातार उपेक्षा से हम काफी मर्माहत है। यदि आप लोगों का हमे आशीर्वाद मत मिला तो काजीपुरा ही नहीं नगर के सभी25वार्डो को सुन्दर आकर्षक और जलजमाव की अवस्था से मुक्ती दिलाना हमारी प्राथमिकताओ में शामिल होगा।नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर अध्यक्ष पद के लिए चुनाव निशान रेल का इंजन और स्वयं के पक्ष में मतदान करने के लिए वोट मांगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि विश्वास करे जनता आपको ही मौका देगी। क्योंकि काजीपुरा मोहल्ले का एक एक घर आपके बारे में जानता और पहचानता है। उन्होंने कहा कि नगर में बंद पडे सारे विकास काम मानक के अनुसार होंगे। पटरी दुकानदारों के लिए अलग से समय बद्ध तरीके से पूनरवास की व्यवस्था किया जायेगी। उन्होंने याद दिलाया कि संजय उपाध्याय के कार्यकाल में चित्तू पाण्डेय चौराहे के समीप पालिका बाजार की स्थापना कर गरीबों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया गया था। पुनः फूटपाथ के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की उन्हीं के द्वारा व्यवस्था होगी। नगर में जो भी विकास कार्य दिख रहा है,वह हमारे कार्यकाल का ही देन हैं। उन्होंने मुहल्ला वासियों से मिलकर चुनाव चिन्ह रेल का इंजन के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से फिरोज राइन ,पूर्व सभासद अकबर अली, पूर्व सभासद कमाल खां, पूर्व सभासद मोबीन कुरैशी, बिट्टू कुरेशी, भुल्लू कुरेशी ,असलम कुरैशी, मैनुद्दीन एससीकॉलेज से सफी अहमद कुरेशी ,मन्नान कुरैशी जनाब मौला राईन, अशफाक हांफिज, मन्नान भाई, अनवर लाइन, साहबान मंसूरी ,इस्माइल मंसूरी, कबीर मंसूरी हबीब मंसूरी ,लाल साहब मंसूरी,आदि के सैकड़ों समर्थक गण साथ रहे।
0 Comments