बलिया। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी चुनाव चिन्ह पहिया के सुनील कुमार सरार्फ का मानना है। निवर्तमान नपा अध्यक्ष ने तो समाज सेवी की परिभाषा ही बदल कर रख दिया। वर्तमान परिवेश में नगर पालिका परिषद की कितनी दयनीय स्थिति हो गयी।, बलिया नगर पालिका नरक पालिका तब्दील हो गयी है। उन्होंने कहा कि जब-तक पालिका से व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म नहीं होता,तबतक नगर की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो सकता। इस दौरान नपा के निर्दल उम्मीदवार सुनील सर्राफ ने कहा कि नपा के पूर्व अध्यक्ष ने कौन सा ऐसा कार्य किया है जिसे दिखा कर वो वोट मांग रहे।ऐसे ही प्रत्याशी नगर के सर्वांगीण विकास बात करे तो यह जुमला हो सकता है उनका लक्ष्य नहीं ।श्री सरार्फ ने कहा कि हमारे जिले में युवा व्यापारी ने सूदखोरों से तंग आकर खुदकुशी कर लिया है, उसकी मौत पर फोटो खिंचवाने वाले व्यापारी नेता कई दिन बाद किसी दल के बड़े नेता के आने पर उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच जाते हैं। लेकिन व्यापारी के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का ढोंग जरुर रचते नजर आते हैं और सत्ता पक्ष की गोद में बैठकर नगर के व्यापारियों को गुमराह करने में ही अपना गौरव समझते हैं। सत्ता पक्ष आज के परिवेश में व्यापारी समाज के साथ साथ हर वर्ग हर बिरादरी के लोगों के साथ केवल छलावा कर रहा है। नौजवानों को अपने शहर में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकताओ में शामिल हैं । शहर के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। कहा कि हमारे नेतृत्व में नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड का विकास शहीद पार्क के चारों तरफ फूटपाथ के व्यापारियों के लिए प्लेटफार्म बनाकर बनाने और शहीद पार्क के चारों ओर लगने वाले बैनर पोस्टर के माध्यम से नगर पालिका को अच्छी आय कराने की योजना के साथ ही नगर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए आप सभी सबका हमें सहयोग चहिये । नगरपालिका क्षेत्र के लोगों को चाहिए कि वह एकजुट होकर नगर निकाय चुनाव में भी पहिया चुनाव चिन्ह पर अपना मत देकर हमें अपना आशीर्वाद दें ।तभी नगर क्षेत्र में धरातलीय विकास होगा। इस दौरान उनके जन सम्पर्क अभियान अभियान में सुनील सर्राफ को बलिया विकास मंच के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव एड.के नेतृत्व सैकड़ों लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देख विरोधीयों के नींदें उड़ती नजर आ रही है।इस अभियान में आज नगर भ्रमण के दौरान अशोक पत्रकार, मणिलाल, विक्की वर्मा, कन्हैया सोनी,विशाल सोनी,अशोक वर्मा, राकेश नेता केके सिंह रितेश सिंह दिनेश शर्मा राजू वर्मा आदि साथ साथ रहे।
0 Comments