पहली बार 129 हाजियों को मंत्री दानिश आजाद ने पिलायी पोलियो ड्रॉप,कहा मिलेगी और सुविधाएं

बलिया। प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार है कि पवित्र यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को हर तरह की सहुलियत देने के प्रति कटिबद्ध है। उन्होंने हज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले 129 हज यात्रियों से अपने लिए तथा मुल्क में अमन चमन और तरक्की के मक्का शरीफ में दोआएं करने की अपील भी किया। इस अवसर पर मंत्री श्री आजाद ने शनिवार को अपराह्न पोलियो ड्रॉप पिला कर वैक्सीनेशन समारोह का शुभारंभ किया।इस मौके हज ट्रेनर हाजी मुमताज अहमद ने उन्हें बुके और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। जिसमें जिले से हज के अधिकतर पवित्र यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों ने ओरल पोलियों ड्रॉप्स पिलायी गयी।
वैक्सीनेशन समारोह में सभी से यात्रियो को हेल्थ कार्ड,और फिटनेस प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
वैक्सीनेशन का कार्य क्रम का आयोजन मदरसा मिफ्ताहुल उलूम बड़ी मस्जिद गुदरी बाजार में किया गया । प्रशिक्षक हाजी मुमताज ने बताया कि इस वर्ष की हज पवित्र यात्रा के लिए चयनित 129 हज यात्रा जिले रवाना हो रहे।शिविर का शुभारंभ हांफिज अशफाक व कारी रहमतुल्लाह और  हांफिज फरहान की नात-ए-पाक से हुआ।हाजीयो की मदद के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विजय कुमार,हाजी डा.बदरुद्दीन अंसारी, अब्दुल अव्वल,मास्टर नसीरुद्दीन, हांफिज अजहर आदि शामिल रहे। सदारत मदरसे के प्रबंधक असगर साहब ने तथा आभार निजामुद्दीन अंसारी ने ब्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments