129हज यात्रियों का हुआ प्रशिक्षण सभीको लगे टीके

बलिया।हज ट्रेनर हाजी मुमताज अहमद ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति रविवार को प्रातः 9:00 बजे से जिले से हज की पवित्र यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों का हज प्रशिक्षण और नि: शुल्क टीकाकरण किया गया।जिसका आयोजन मदरसा मिफ्ताहुल उलूम बड़ी मस्जिद गुदरी बाजार में हुआ । प्रशिक्षक हाजी मुमताज ने बताया कि इस वर्ष की हज पवित्र यात्रा के लिए चयनित 129 हज यात्रियों को प्रशिक्षण और टीकाकरण किया गया।सीएमओ के निर्देश पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों जिनमें   डा.फैसल यूनुस खान,डा.जियाउल होदा,जावेद अख्तर, मुन्नी ठाकुर सुरेश्वर नाथ शुक्ला, मुमताज अहमद शामिल रहे जिनके द्वारा हाजियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण शिविर का शुभारंभ हांफिज अशफाक व कारी रहमतुल्लाह और  हांफिज फरहान  बेयान से हुआ।हाजीयो की मदद के लिए अब्दुल अव्वल,मास्टर नसीरुद्दीन, हांफिज अजहर आदि शामिल रहे। सदारत प्रबंधक असगर साहब ने तथा आभार निजामुद्दीन अंसारी ने ब्यक्त किया। 

Post a Comment

0 Comments