बलिया । नगर पंचायत चितबड़ागांव में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नगर पंचायत के कांग्रेस चुनाव निशान पंजा के साथ नगरपंचायत के अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी अभिराम त्रिपाठी और उनके सैकड़ों समर्थकों द्वारा जन सम्पर्क अभियान तेज कर दिया गया है। रोज लगातार आम जन का विश्वास जीतने के लिए घर घर चलो अभियान के तहत आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।
इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के विरोध में चलाए जा रहे अभियान से चिन्ता मुक्त होकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में वर्षों से व्यापारी समाज और दलित और अल्पसंख्यक समाज की नि :स्वार्थ सेवा करने के बाद पहली बार चुनाव मैदान में अभिराम त्रिपाठी नगर में ही नहीं पार्टी में भी अपनी अलग और मजबूत दावेदारी किया है।इसके पूर्व बसपा के नगर पंचायत के पूर्व केशरी नंदन त्रिपाठी के चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी की प्रमुख भूमिका रही है। नगर पंचायत व्यापारी और स्वर्णकार और अन्य समाज के लोगों के बीच उन की समस्यायों पर मुखर होने वाले युवा नेता को उक्त समाज के लोगों ने अपना उम्मीदवार बनाया है । जिन्हें विजयी बनाने के लिए वे काफी समय लग गये है। प्रत्येक दशा में उन्हें विजयी बनाना ही उन सभी लोगों का लक्ष्य है। प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर घर में अनिवार्य रूप से कांग्रेस की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचया रहे हैं । कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव निशान पंजा को लेकर श्री त्रिपाठी के साथ प्रमुख रूप से हरीश राम,रजनीश राम,धर्मेंद्र राम,अब्दुल फैज,गिरीशचन्द्र, दिनेश त्रिपाठी,अजय यादव अफजाल अंसारी,राजमंगल राम, राजेन्द्र पासवान, सूरज पाण्डेय,मूसा जी,पिन्टू प्रसाद,मोहन त्रिपाठी, रवि, सुधीर तिवारी आदि अभियान में शामिल रहे।
0 Comments