समस्याओं का अंबार लगा है नगरपालिका में - निषिध -बसपा प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव को जनसंपर्क में मिल रहा मतदाताओं का भारी जनसमर्थन ,

बलिया।  बहुजन समाज पार्टी के नगर पालिका परिषद ग के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निषिध श्रीवास्तव के समर्थन में कल देर रात नगर के कई मोहल्लों में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा के माध्यम से निषिध ने सभी नगरवासियों से सहयोग और समर्थन देने की अपील किया और कहा यदि आपका आशीर्वाद मिला तो शहर की सारी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर इस शहर को एक सुंदर और मार्डन  सिटी का स्वरूप देने का काम करूंगा। शहर की बुनियादी समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि नगरपालिका में बैठे लोगों ने केवल अपनी तिजोरी भरने का काम किया है,शहर के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं रहा है। झूठ पकाना और झूठ परोसना ही इनका धर्म रहा है ।
बसपा प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव ने कइ नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2012से2017तक जब प्रदेश में सपा की सरकार थी हमने शहर में अनेको प्रयास  किया। बार बार नपा के निवर्तमान अध्यक्ष को शहर को सजाने और संवारने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने के शासन को अनेकों पत्र लिखा।कहाकि जिसने भी जैसा सहयोग मांगा किया है करता रहूंगा। हमारे विधानसभा क्षेत्र में सुंदरीकरण,  ट्राली ट्रान्सफार्मर , सैकड़ों गलियों में इंटरलाकिंग और ढक्कन दार नाली के साथ साथ तमाम कार्य किया। इसके बावजूद वर्तमान दौर में आज नगरपालिका द्वारा शहर की दीवारों पर आई लव यू  की इबारत लिखी जा रही है,इस शहर की जनता पूछ रही है आखिर भाजपा ने इस शहर में ऐसा कौन सा आकर्षण पैदा कर दिया या ऐसा कौन सा निर्माण करा दिया जिसकी वजह से आई लव यू हमारा बलिया बोला जा सके । उन्होंने कहा कि 25वर्षो में भाजपा इस शहर में एक अच्छे अस्पताल का भी निर्माण तक नहीं करा पायी है। उन्होंने कहा कि आज भी शहर में हर तरफ गंदगी व्याप्त है।  कहा कि यदि आपका आशीर्वाद मिला तो अपने नगरपालिका चेयरमैन के साथ मिलकर इस शहर की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करूंगा । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस शहर की जनता के साथ छल करने और धोखा देने का काम किया है।इस लिए हमारा आप सभी लोगों से अनुरोध है कि बसपा से बलिया नगर पालिका  चेयरमैन पद के प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव को चुनाव निशान हाथी  पर मत देकर भारी मतों से जिताने का काम करें। निवर्तमान चेयरमैन ने 5वर्षों तक इस शहर की जनता को मानसिक पीड़ा में क्यूं रक्खा। उनके इस नापाक हरकत के लिए इस शहर की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। बसपा के अधिकृत प्रत्याशी निषिध श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा मुकाबला सीधे साम्प्रदायिक ताकतों से है।जो नगर पालिका में मची लूट के बराबर के हिस्से दार है और उनको कभी नगर और नगरवासियों की सुख सुविधा से कोई सरोकार नहीं रहा है। यदि जनता ने अवसर दिया तो  बलिया नगर पालिका द्वारा नगर में विकास धरातल पर नजर आयेगा। इन नुक्कड़ सभाओं में सैकड़ों बसपा समर्थक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments