बलिया । नगर पालिका परिषद बलिया में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय सचिव सुनील सर्राफ ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव के मैदान में उतरे सुनील सर्राफ अपने समर्थकों व सैकड़ों साथियों के साथ मत के लिए लगातार आम जन का विश्वास जीतने के लिए जनता के बीच पहुंच रहे हैं।
इस बार सपा के प्रत्याशी बनने की अपनी दावेदारी छोड़कर निर्दल प्रत्याशी के रूप में वर्षों से व्यापारी समाज और स्वर्णकार समाज की नि :स्वार्थ सेवा करने के बाद पहली बार चुनाव मैदान में सुनील सर्राफ ने अपनी दावेदारी किया।इसके पूर्व भाजपा के पूर्व सांसद भरत सिंह के लोक सभा चुनाव में भी श्री सुनील की प्रमुख भूमिका रही है। व्यापारी समाज और स्वर्णकार बिरादरी का दामन थामने वाले युवा नेता को उक्त समाज के लोगों ने अपना उम्मीदवार बनाया है । जिन्हें विजयी बनाने के लिए वे लग गये है। प्रत्येक दशा में उन्हें विजयी बनाना भी उन सभी की चाह है। अपने दो दशक की सेवा उपलब्धि बताने और जनता का आशीर्वाद लेने के उद्देश्य से सुनील सर्राफ का चुनाव चिन्ह पहिया लेकर प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है। उम्मीदवार के साथ उनके दर्जनों समर्थक साथ साथ आम लोग चल रहे हैं। उन सभी का लक्ष्य है कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर में अनिवार्य रूप से सुनील सर्राफ के संदेश को पहुंचया जाये । श्री सरार्फ के साथ प्रमुख रूप से विनय कुमार गुप्ता, हीरालाल, अर्जुन कसेरा, विनय ओझा, अशोक कुमार पत्रकार, विजय वर्मा, मणिलाल, संतोष सोनी ,विकास श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, देव कुमार सिंह, नित्यानंद पांडेय, रामजी सरोज, विनय जायसवाल, गौरव जायसवाल, राजू सोनी, विक्की सोनी, संजय रावत आदि उपस्थित जन सम्पर्क अभियान में साथ नजर आये।
0 Comments