बलिया।वर्तमान दौर में आज नगरपालिका द्वारा शहर की दीवारों पर आई लव यू की इबारत लिखी जा रही है,जिसे देखकर शहर की जनता पूछ रही है कि आखिर भाजपा ने इस शहर में ऐसा कौन सा आकर्षण पैदा कर दिया या ऐसा कौन सा निर्माण करा दिया जिसकी वजह से आई लव यू हमारा बलिया बोला जा सके । समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने घर घर चलो सबसे मिलों अभियान के दौरान एक पत्रकार द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में उक्त बाते चित्रगुप्त मंदिर के समीप कहीं। उन्होंने कहा कि निवर्तमान नपा अध्यक्ष ने जनता की आशाओ के विपरित कार्य करके नागरिकों के साथ छल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्राथमिकताओ में पूरी नगर पालिका को डिजिटल करने,नगर की साफ सफाई, सरकार की सारी योजनाओ का क्रियान्वयन कुड़ा निस्तारण के लिए विशेष व्यवस्था करना है।नपा कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करना ताकि नागरिकों की प्रत्येक समस्याओ का तत्काल निराकरण करना बताया।कहां की नगर वासियों ने अवसर दिया उनके सम्मान की पहले की तरह रक्षा करना शामिल है। उन्होंने बताया कि जन सम्पर्क के दौरान सपा को जितना समर्थन मिल रहा उतना समर्थन किसी अन्य प्रत्याशी को शायद ही मिले।इसके पूर्व हम किसी के दबाव में थे। लेकिन अब सारी बाधाएं हमारे शीर्ष नेतृत्व ने दूर कर दिया है।अब नगर का जो विकास धरातल पर नजर आयेगा।नगर वासियोको अपने मतदान पर गर्व होगा। उन्होंने नगर के सम्मानित मत दाताओं से साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना समर्थन मत देने की लोगों से अपील किया है।
0 Comments