होली मिलन समारोह में उठें जमकर अबीर गुलाल,आपस में गले मिलकर बीडीओ ने दी सबको बधाई

गड़वार।विकासखंड गड़वार के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में सोमवार को किया गया जिसमें एक दूसरों को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दी गई इस दौरान ब्लाक कर्मियों एवं प्रधानों द्वारा भाग गीत गा कर खुशी का इजहार किया गया खंड विकास अधिकारी रमेश यादव ने सभी कर्मचारी ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को होली का शुभकामनाएं दी इस मौके पर जेई मिंटू दुबे धनशेर वर्मा,शिवजी अनुरागी संतोष पाण्डेय सुरेश पासवान राजू यादव गुड्डू प्रसाद एपीओ रूपेश त्रिपाठी भोलू सिंह चंदन पांडे आशुतोष उपाध्याय एडीओ पंचायत राज कमल शैलेश कुमार चेयरमैन आनंद राव नगेंद्र यादव आशुतोष पांडे प्रमोद चौहान पप्पू पांडे आदि मौजूद रहे। अंत में सभी ग्राम प्रधानों को ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव ने आभार प्रकट किया।-पप्पू पाण्डेय की रिपोर्ट 

Post a Comment

0 Comments