रोडवेज बस से बिना यात्रा कर रहे यात्रियों को टी एस ने दबोचा, परिचालक बैग ईटीआईएम व मार्ग पत्र लेकर फरार

बलिया। शुक्रवार की दोपहर संवरा के समीप उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम बस से बिना टिकट यात्रा कर रहे 8 यात्री को ट्रैफिक सुपरिटेंडेंट हरिओम श्रीवास्तव ने पकड़े तथा बस चालक और परिचालक को तत्काल रूट ऑफ करके कैश व बैग जमा करने के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को आदेश दिए। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ बलिया मार्ग पर बलिया डिपो की बस यूपी 50 ए टी 5823 में चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सुपरिटेंडेंट ने उक्त बस की चेकिंग किया जिसमें 8 लोग रोडवेज बस से बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। जिनका इ टी आई एम से टिकट बनाया गया रूट पेपर पर लिखते समय परिचालक मार्ग पत्र और इ टी आई एम छानकर फरार होने सफल हो गया। इस पर क्षेत्रीय प्रबंधक आजमगढ ने चालक और परिचालक को रूट ऑफ करे और बैग तत्काल जमा कराने का सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को आदेश दिया।

Post a Comment

0 Comments