बंधन बैक की हल्दी ब्रांच का एस ओ ने फीता काट कर किया शुभारंभ,कहा होगा क्षेत्रवासियों का लाभ

बलिया।हल्दी सोनवानी मार्ग स्तिथ जियो  ऑफिस की छत पर  बंधन बैंक की नई क्षेत्रीय शाखा का उद्घाटन   हुआ। इस अवसर पर  मुख्य अतिथि हल्दी  थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बैंक शाखा यहां खुलने से क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं अपने भविष्य के उत्थान में सहायक सिद्ध होगी। बंधन बैंक के  बलिया एरिया प्रबंधक लक्ष्मण सिंह और एडीएम राहुल सिंह ने   संयुक्त रूप से  फिता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। अतिथियो ने उक्त  क्षेत्र में बंधन बैंक की शाखा खोले जाने से क्षेत्र के व्यापारियों और कारोबारियों को इस बैंक शाखा काफी लाभ होगा । मौके शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ,ADM ,राजू सिंह  सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन और शाखा में कार्यरत कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments