बलिया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, जिला इकाई तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त मंदिर के परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जिले वरिष्ठ चिकित्सको की टीम द्वारा लगभग1550मरीजों का उपचार किया और निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कारायी गयी। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री प्रकाश जी पाण्डेय उर्फ मुन्ना ने श्री चित्रगुप्त महाराज जी के मंदिर के पूजन करने के बाद फीता काट कर किया। शिविर के कुशल संचालन में जिला-अध्यक्ष निषिध श्रीवास्तव, राष्ट्रीय युवा मं शैलेष श्रीवास्तव, जिला प्रक्क्ता राकेश कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ((138), कामेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव 500 अनिल आकाश श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव (यूनियन बैंक मैनेजर), अमित कुमार, संजय सिन्हा, आदि सहित अन्य लोगों का भी सहयोग सराहनीय रहा।इस स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एके उपाध्याय,डा.विनेश कुमार,डा.मनीष श्रीवास्तव,डा.रोहित गिरि,डा.प्रमोद मिश्रा,डा.रीतेश सोनी, एंव महिला रोग विशेषज्ञ डा.शशिरानी सहित पैरामेडिकल स्टाफ गण ने शिविर के आयोजन में योगदान किया।आभार प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा0 दयाल शरण द्वारा चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह् व फूल माला, अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
0 Comments