बलिया।अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ,उप्र.स्वर्णकार संघ एवं संयुक्त व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शहीद पार्क में नगर के प्रमुख गन व्यवसायी स्व.नंदलाल गुप्ता और स्व.गणेश पाण्डेय के सम्मान में सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ व्यापारी सुरेश भाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ राष्ट्रीय महासचिव सुनील सर्राफ ने कहा कि नन्द लाल जी और गणेश पाण्डेय को सच्ची श्रद्धांजलि उस दिन होगी ।जब सूदखोर माफिया गिरोह का जनपद से व्यापारियों को निजात नहीं मिल जाती। जिसके लिए हम को अभी से मजबूती से लड़ाई लड़ना होगा। इस के लिए हमारा हर तरह से सहयोग करुंगा। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि अपने राजनैतिक कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया है पहली बार व्यापारी भाईयों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के हम सभी व्यापारियों को संकल्प लेना होगा कि जबतक भाई नन्द लाल गुप्ता के परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि नन्द लाल गुप्ता के आत्महत्या की सारी घटना से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मैंने अवगत कराया तो उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति आने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि समाज वादी पार्टी हमेशा से व्यापारियो की पक्षधर रही है। पीड़ित परिवार दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर व्यापारियों के प्रांतीय नेता अरविंद गांधी ने कहा कि घटना वाले दिन से मैं मुख्यमंत्री, राज्यपाल विधायक,सांसद के यहां नन्द लाल गुप्ता के परिवार वालों की सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए सम्पर्क करते रहे।और आगे भी लड़ाई जारी रहेगी। इसके बाद अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के महासचिव सुनील सर्राफ के नेतृत्व में शहीद पार्क से कैंडिल मार्च निकालकर पुलिस की ढुलमुल कार्रवाई पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सेनानी उमाशंकर की प्रतिमा के समीप न्याय नहीं मिला तो उग्र आंदोलन करने की व्यापारी नेताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी।इस अवसर पर जितेंद्र वर्मा, रवि वर्मा, राहुल कुमार गुप्ता ,धीरज गुप्ता, विजय सर्राफ आदि ने विचार प्रकट किया और बहुत सारे लोगों ने इनके साथ साथ कैंडल मार्च में शामिल रहे।
0 Comments