बलिया।सोमवार को स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद, का धारना चौथे दिन चल रहेधरने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट , क्षेत्राधिकारी न प परिषद अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, एवं राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, कौशल उपाध्याय, अनिल सिंह, संजय भारती, राजेश रावत, भारत भूषण मिश्र चन्द्रभान प्रताप सिंह, राम प्रकाश श्रीवास्तव, चौधरी आनन्द, उर्मिला जलकल अध्यक्ष अनिल कुमार राम आदि के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई वार्ता में तय हुआ कि सामुहिक जीवन बीमा, एलआईसी का भुगतान तत्काल किया जायेगा एम पीएसएवं अन्य मदो के भुगतान की भी कार्यवाही की जायेगी ।अधिसंख्य पद पर कार्यरत कर्मचारियो के समायोजन हेतु पत्रावली जिलाधिकारी को भेजा जायेगा। जलकल के मानदेय का भुगतान किया जायेगा शेष देयकों के भुगतान के बजट की माँग शासन सै किया जायेगा। अन्य शेष मागो पर भी सहमति व्यक्त की ।धरने में रंजन कुमार यादव, विक्रमा यादव, रेनू शर्मा, विमल भारती, श्वेता मिश्रा जनार्दन यादव, दिनेश प्रजापति संजू ठाकुर, आदि शामिल रहे अध्यक्षता अनिल सिंह तथा संचालन राजेश रावत ने किया ।
0 Comments