इन्वेस्टर सम्मिट में आये विदेशी उद्यमियों ने दो हजार करोड़ के एमओयू पर सहर्ष किया हस्ताक्षर -*सम्मिट के बेहतर आयोजन के लिए डीएम की परिवहन मंत्री ने की सराहना

बलिया। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी इन्वेस्टर समिट का आयोजन मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में हुआ। इसमें देश के विभिन्न उद्यमियों के अलावा जॉर्डन से आए उद्यमी ने भी सहर्ष हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। इस सम्मिट में आए कुल 61 उद्यमियों ने लगभग दो हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इसके अलावा जार्डन से आए कारोबारी रज्जाक शुकुर अल- ईबादी ने 120 करोड़ की मेडिकल फैक्ट्री लगाने के संकेत दिए ।इन्वेस्टर समिट में  परिवहन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। उसके लिए यहां पर्याप्त भूमि और सुरक्षित माहौल भी है। हमारा प्रयास होगा कि यहां के चीनी मिल को फिर से शुरू किया जाए और गन्ने से एथेनॉल बनाया जाए। इस दिशा में पूरी गम्भीरता से पहल करूँगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के कुछ निवेशक, जो सौर ऊर्जा से जुड़े हैं, उनको भी यहां आकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील करता हूँ। सुरहाताल में फ्लोटिंग रिसोर्ट व पानी में तैरने वाला रेस्टोरेंट बन जाए तो पर्यटन के लिहाज से और बेहतर हो गा। बलिया में गंगा नदी में तमाम डॉल्फिन देखने को मिलती हैं। माल्देपुर में डॉल्फिन प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। कुल मिलाकर अब हर क्षेत्र में जिले का विकास तेजी से हो रहा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि कटहल नाला के दोनों तरफ पाथ-वे, बेंच, सोलर लाइट्स व अन्य व्यवस्था कर सुंदर बनाया जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के साधन भी होंगे। मंत्री ने कम समय में बेहतर आयोजन के लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व उनकी पूरी टीम की सराहना किया। 

Post a Comment

0 Comments