बलिया। रसड़ा आदर्श नगर पालिका के सफाई कर्मीयों की बैठक राज्य कर्मचारी महासंघ संघ के महामंत्री राजेश रावत और संगठन के मंडलीय राजेन्द्र कुमार वर्मा, राज्य कर्मचारी महासंघ के रंजय यादव,भारत भूषण मिश्रा आदि की मौजूदगी में नगरपालिका रसड़ा सफाई कर्मचारियों के संगठन का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए बलिराम रावत, मंत्री सुग्रीव रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुवीर रावत, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर रावत, कोषाध्यक्ष मनोज रावत, संगठन मंत्री राहुल रावत और मीडिया प्रभारी के रूप में श्याम बाबू रावत चुने गए।इस अवसर पर उषा देवी, शान्ति,मीरा,मीना,सुभावती, सुशीला,मंशा और धर्मेन्द्र रावत नागा रावत मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेश रावत ने तथा संचालन रंजय यादव ने किया।
0 Comments