बलिया । हनुमान गंज विकास खंड की ग्राम सभा बहेरी प्रधान सगीर खान के संयोजकत्व में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी रहे मरहूम मोहम्मद नईमुद्दीन खान पूर्व प्रधानबहेरी की स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन उमरगंज नई बस्ती में किया गया।जिसका फाइनल में पंजाब से आते पहलवान मौसम अली विजयी रहे।रविवार को इस दंगल प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर,नेपाल, पंजाब ,राजस्थान और मेरठ के पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखकर दंगल प्रेमियो को दोनो दिन बांधे रखा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम बाबू, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, ग्राम सभा उमरगंज प्रेम चक के प्रधान इसरार अहमद सहित विभिन्न ग्राम सभाओ प्रधान भारी संख्या में दंगल प्रेमीगण शामिल रहे ।आभार सपा के प्रांतीय नेता अकमल नईम खान मुन्ना खां व्यक्त ने किया।
0 Comments