संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारी उतरे सड़क पर दिया ज्ञापन दी आन्दोलन की चेतावनी

बलिया। संयुक्त व्यापार मंडल के बैनर तले शहर के निवासी स्व0 नन्दलाल गुप्ता को सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित किये के कारण सोशल मिडिया पर लाइव आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। घटना में मृतक व्यापारी के पत्नी द्वारा 13 नामजद सूदखोरों को आरोपियों के खिलाफ FIR में दर्ज कराया गया है। लेकिन घटना 6 दिन बाद  भी अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपियों की न तो गिरफ्तारी की गई और न ही पुलिस प्रशासन द्वारा ही कोई ठोस कार्यवाही की गई। जिसे लेकर जिले अन्य जिलो के भी व्यापारियों में दहशत के माहोल और भयभीत होकर जीवन व्याप्त कर रहे है।जिसे लेकर समस्त व्यापारी गण की ओर मुख्यमंत्री को संबोधित 5सूत्री ज्ञापन संयुक्त व्यापार मंडल की जिला धिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें  FIR में दर्ज सभी आरोपियों का अबिलम्ब गिरफ्तार किये जाने, आरोपियों द्वारा नन्दलाल के मकान को जबरन रजिस्ट्री करायी गयी  तत्काल निरस्त कराकर मृत व्यापारी की पत्नी के नाम हस्तांतरित किया जाने,  शासन द्वारा तत्कालीन नन्दलाल गुप्मा के पत्नी को अपनी तथा बच्चो के जीवनयापन के लिए नौकरी दिया जाने ,शासन द्वारा तत्काल 50 लाख की अहेतुक सहायता  प्रदान किये जाने और बलिया सूदखोरों के चंगुल में फसे अन्य व्यापारियों को भी सूदखोरों से कर्ज से मुक्ति दिलाई जाने आदि मांगे शामिल हैं |अन्यथा की दशा में व्यापर मंडल बलिया जिला के सभी दुकाने बंद करके धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी । ज्ञापन सौंपने वालों में नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता,साथी रामजी गुप्ता, सुनील परख, अरविंद गांधी, अरुण गुप्ता,धीरज गुप्ता, प्रदीप रस्तोगी, राधेश्याम वर्मा,मंजर सिंह, घनश्याम दास जौहरी,रवि सोनी, आकाश पटेल आदि ब्यापारी नेता गण मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments