गन व्यापारी आत्महत्या मामले के प्रमुख तीन और प्रमुख आरोपी सहित 6 सूदखोर गिरफ्तार *-पत्रकारो से एसपी ने कहा सभी की सम्पत्ति को खंगाल जा रहा है,कार्रवाई से सूदखोरों का बचना मुश्किल-

बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधीयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गन व्यापारी नन्दलाल गुप्ता सुसाइड मामले के तीन प्रमुख आरोपी सहित अबतक आधे दर्जन आरोपियों की अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने कहा कि  मुखबिरी सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले 03  अभियुक्तगण जिनमें देवनारायण सिंह उर्फ पुन्ना  पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह निवासी भृगु आश्रम राजपूत नेउरी थाना कोतवाली , अजय सिंह सिघांल पुत्र स्व0 नैपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम सतनी सराय थाना कोतवाली, आलोक सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली को सिधागर घाट रसड़ा के पास से 01 अदद फार्च्यूनर वाहन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध
गत 2फरवरी को शहर कोतवाली में मृत व्यापारी की पत्नी मोनी गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें कुछ सूदखोरों द्वारा जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिये जाने की बात कही गयी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अब तक कुल 03 अभियुक्तों गिरफ्तार कर पहले ही करके  जेल भेजा जा चुका है।  बुधवार  को नामजद व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए 03  अन्य प्रमुख अपराधी को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक  नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी,सीओ सिटी जीतेन्द्र कुमार,शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस के अधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments